

ACB Trap: बाबू ₹30000 के रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेंशन-ग्रेज्युटी जारी करवाने केे एवज् में मांगी थी रिश्वत
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। ACB Trap: रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बाबू को ₹30000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत पेंशन/ग्रेज्युटी जारी करवाने केे एवज् में मांगी गई थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर शासकीय कर्मियों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में ACB की टीम ने एक लिपिक को पीड़ितों से रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मामला राजधानी रायपुर का है, जहां प्रार्थी प्रकाश सिंह ठाकुर, लखौली, जिला-रायपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से उ.श्रे.लि. वर्ग-1 के पद से सेवानिवृत्त हुआ है, जिसकी पेंशन/ग्रेच्युटी रूकने के चलते वह बाबू (उ.श्रे.लि. वर्ग-2) दीपक शर्मा से मिला, जिसने पेंशन/ग्रेज्युटी जारी करवाने केे एवज् में 30,000 रू. रिश्वत की मांग रख दी। प्रार्थी ने रिश्वत देने की बजाय सीधे इसकी शिकायत ACB में कर दी, जहां शिकायत के सत्यापन के बाद आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी प्रकाश सिंह से बाबू दीपक शर्मा को 30,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
इस दौरान सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई ।