चरी व कपास के खेत में गांजे के पौधे लगाए आरोपी गिरफ्तार,318 पौधे जप्त
Ratlam : मुखबिर से मिली सुचना पर कचरु पिता धीरजी भाभर निवासी ग्राम सिंगत महुआ का उसके घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के हरे पौधे लगा रखे हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ,थाना रावटी बताया।आरोपी के खेत की तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा के 318 हरे पौधे 174 किलोग्राम के होकर 1,91,000 रूपए के मिले। पुलिस ने पौधों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।जिससे पौधे के लाइंसेंस के बारे पुछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे सका।रावटी थाना प्रभारी पीआर डावरे ने बताया कि आरोपी कचरू पिता धीरजी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 286/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी रावटी पतिराम डावरे,उनि रामसिंह खपेड़,उनि प्रहलाद डिंडोर,उनि दुलेसिंह डामर,सउनि धनीराम पाल,सउनि बालकिशन सोनी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विदेश सिंह भदौरिया, कार्य.प्रधान आरक्षक आतिश कुमार धानक, प्रधान आरक्षक जगदीश डावे,कार्य.प्रधान आरक्षक जीवन लाल सोलंकी, आरक्षक महेश मैयडा, आरक्षक देवेन्द्र गामड़, आरक्षक निलेश कटारा, आरक्षक दीपक भुरिया, आरक्षक शादाब बेग, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक अनिल अमलियार,आरक्षक पदमसिंह,सैनिक संतोष सिंगाड़,सैनिक राहुल डामर,सैनिक दिनेश डामर आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।