
Accused of Sacrificing Raja : राजा के परिवार ने सोनम पर तंत्र क्रिया करने और नरबलि देने का आरोप लगाया!
13वीं पर सोनम और परिवार के नार्को टेस्ट की मांग, उल्टी तस्वीर और तांत्रिक गतिविधियों से संदेह!
Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब राजा के परिजनों ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके परिवार पर तंत्र क्रिया के जरिए नरबलि देने का गंभीर आरोप लगाया। सोमवार को इंदौर के सहकार नगर स्थित राजा के घर उसकी आत्मा की शांति के लिए 13वीं कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 11 पंडितों से हवन-पूजन कराया गया।

परिजनों ने सोनम और उसके पूरे परिवार का नार्को टेस्ट कराने की मांग उठाई है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि राजा की अकाल मृत्यु ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिस तरह से सोनम के घर में उसकी उल्टी तस्वीर टांगी गई और वह जिंदा लौट आई, यह सब कुछ सामान्य नहीं लगता। तेरहवीं में पहुंचे सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को लेकर भी विपिन ने कहा कि हमने किसी को बुलाया नहीं था, जो आया उसे मना नहीं कर सकते।
परिजनों का दावा है कि सोनम राजा को लेकर जिस स्थान पर गई थी, वहां तांत्रिक गतिविधियां होती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोनम के पिता को बचाने के लिए राजा से शादी की गई और फिर उसे एक साजिश के तहत मारा गया। परिजन अब इस मामले में गहराई से जांच और नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं।





