Achievement of Western Railway : बीते साल ने पश्चिम रेलवे को कई उपलब्धियों से नवाजा!

पश्चिम रेलवे ने विद्युतीकरण के साथ कई काम किए, वंदे भारत का सफर शुरू!

723

Achievement of Western Railway : बीते साल ने पश्चिम रेलवे को कई उपलब्धियों से नवाजा!

पश्चिम रेलवे ने विद्युतीकरण के साथ कई काम किए, वंदे भारत का सफर शुरू!

Indore : पश्चिम रेलवे मंडल के लिए वर्ष 2023 उपलब्धियों से ओतप्रोत रहा। शहर के बाशिंदों को जहां वंदे भारत जैसी आधुनिक संसाधनों से लैस ट्रेन मिली तो वहीं, कुछ लंबे रूट की ट्रेनों के फेरे भी जनहित में बढ़ाए गए। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के विस्तारिकरण का काम भी द्रुतगति से शुरू किया गया। मंडल के कुछ छोटे स्टेशनों की कायापलट पर भी लाखों रुपए खर्च किए गए।
रेलवे के मुताबिक, इंदौर-देवास-उज्जैन खंड का दोहरीकरण किया गया। सभी ब्रॉडगेज मार्गों को 100 फीसदी विद्युतीकृत होने का गौरव मिला। रतलाम जंक्शन रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से रोजाना कई बड़ी गाड़ियां चलती है। इस स्टेशन से जहां एक ओर दाहोद, वहीं दूसरी ओर कोटा, भोपाल, इंदौर एवं चित्तौड़गढ़ के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जाता है।
रतलाम स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य 25 दिसम्बर को पूरा किया गया। दाहोद-इंदौर (व्हाया झाबुआ-धार) नई लाइन परियोजना के अंतर्गत टीही और धार के बीच कार्य प्रगति पर है। टीही-पीथमपुर खंड में सुरंग का कार्य शुरू हो चुका है। पीथमपुर साइड से ब्लास्टिंग व खुदाई कार्य प्रगति पर है। सनावद-खंडवा सेक्शन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। महू यार्ड में लिंकिंग वर्क भी शुरू किया जा चुका है।

WhatsApp Image 2024 01 01 at 14.44.24

यात्री सुख-सुविधा में वृद्धि
स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का का नागपुर तक विस्तार किया गया। नीमच-रतलाम दोहरीकरण के तहत विभिन्न खंडों में अर्थवर्क, स्टेशन भवन, पटरियां बिछाने सहित मेजर, माइनर पुलों का निर्माण किया जा रहा है।

वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट
पायलेट प्रोजेक्ट को रेलवे ने लागू किया है। इसके तहत इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, दाहोद, शुजालपुर, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, नागदा, सीहोर, मक्सी, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, जावरा, चंदेरिया, डॉ. अम्बेडकर नगर, निम्बाहेड़ा तथा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर ओएसओपी आउटलेट्स इंस्टाल किए जा चुके हैं। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने अमृत स्टेशन योजना शुरू की है। इसके तहत दाहोद, देवास, नागदा, अकोदिया, बेरछा, नीमच, खाचरोद, मक्सी, मेघनगर, सीहोर, शुजालपुर, लक्ष्मीनबाई नगर, लीमखेड़ा, चंदेरिया, मंदसौर एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशनों को उन्नत किया जा रहा है।

Protest Against New ‘Hit & Run Act’ : रास्ते जाम, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार , स्कूल बसों को रोका गया!