Action After Investigation : सतवास थाने में कृषि मंत्री की धमकी जांच तक पहुंची! 

SP ने कहा कि जांच अधिकारी नियुक्त किया है, जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई!

995
Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: बुधनी से मुकाबले में उतरना चाहते हैं दीपक जोशी!

Action After Investigation : सतवास थाने में कृषि मंत्री की धमकी जांच तक पहुंची!

Dewas : कृषि मंत्री कमल पटेल ने देवास जिले के सतवास थाने में बीती रात चाहे जितना गुस्सा बताया हो! पूरे थाने को सस्पेंड, बर्खास्त करने के साथ सबकी नौकरी तक जाने की धमकी दी हो! पर, देवास के एसपी संपत उपाध्याय ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

गुरुवार रात जब कृषि मंत्री कमल पटेल का काफिला सतवास क्षेत्र से गुजर रहा था, तो वहां के लोगों ने मंत्री को रोककर जानकारी दी कि यहां एक डंपर पिछले 5 दिन से खड़ा है। उसे हटाया नहीं गया और इस वजह से वहां कई एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसके साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

यह सुनकर कमल पटेल अपनी गाड़ी से उतरे, स्थिति देखी और इसके बाद उन्होंने उस डंपर के वीडियो बनाएं और सतवास थाने आकर वहां के थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों पर गुस्सा हुए। उनके इस गुस्से का वीडियो भी वायरल हुआ। मंत्री कमल पटेल गुस्से में यहां तक बोल गए कि सबको सस्पेंड कर दूंगा, बर्खास्त कर दूंगा। सबकी नौकरी जाएगी और एफआईआर होगी।

लेकिन, इस बारे में देवास के एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि कन्नौज के एसडीओपी को जांच अधिकारी बनाया गया है। वे पूरे मामले की जांच करेंगे। उनकी जांच रिपोर्ट आने पर यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, उन्होंने किसी भी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किए जाने से इंकार किया।