Action on ADM : इंदौर ADM को CM ने वल्लभ अटैच किया।

जन सुनवाई में एक दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया अपनाया 

1085

Breaking

Action on ADM : इंदौर ADM को CM ने वल्लभ अटैच किया।

Bhopal : कानून व्यवस्था (Law & Order) की बैठक में आज सुबह मुख्यमंत्री ने इंदौर के ADM पवन जैन को वल्लभ भवन में पदस्थ करने के आदेश दिए। लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एडीएम को लेकर यह निर्देश जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज का सख़्त तेवर दिखाई दिया।

इंदौर ADM पवन जैन पर ये कार्रवाई जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया के कारण किया गया। जानकारी के मुताबिक इंदौर ADM ने एक दिव्यांग के साथ सही बर्ताव नहीं किया। पवन जैन को भोपाल के वल्लभ भवन में पदस्थ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम भोपाल, इंदौर, बैतूल, गुना में हुई घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर सहित संबंधित अधिकारी बैठक से जुड़े हुए थे।