Action on Corruption : भ्रष्टाचार में लिप्त पीसीएस अधिकारी पर कार्रवाई, एक SDM सस्पेंड!

आरोप है कि जमीन बंटवारे के मुकदमे में एक पक्षीय स्टे आर्डर दिया!

40

Action on Corruption : भ्रष्टाचार में लिप्त पीसीएस अधिकारी पर कार्रवाई, एक SDM सस्पेंड!

Lucknow : योगी सरकार ने लापरवाह और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई की। जमीन के मामले में एक आईएएस के साथ ही कई पीसीएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस क्रम में एक और पीसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

प्रतापगढ़ के तैनात रहे लालगंज उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया। ये कार्रवाई प्रमुख सचिव नियुक्ति एंड कार्मिक आईएएस एम देवराज के निर्देश पर हुई है। आरोप है कि जमीन बंटवारे के मुकदमे में एक पक्षीय स्टे आर्डर दिया था। इस मामले नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव आईएएस विजय कुमार ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले में दोषी पाए गए एसडीएम के साथ ही पेशकार सुरेंद्र कुमार पर भी गाज गिर गई है।

दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक अन्य रिटायर्ड पेशकार मदन मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू होने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक, लालगंज तहसील निवासी प्रदीप मिश्र की मां की जमीन पर गांव की ही रूपा सिंह कब्जा करना चाहती थी। प्रदीप अपनी पांच बिस्वा जमीन में से तीन बिस्वा जमीन पर निर्माण करा रही थी।

विपक्षी रूपा सिंह अगस्त महीने में एसडीएम न्यायिक कोर्ट का स्टे लाकर प्रदीप मिश्रा का काम रुकवा दिया। आरोप लगा कि बिना पीड़ित पक्ष का पक्ष जाने ही स्टे आर्डर जारी कर दिया गया था। जिसके खिलाफ पीड़ित पक्ष सितंबर में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।