Urea Raid: खाद, यूरिया की जमाखोरी वाली फर्म पर कार्रवाई

इंदौर की बुरहानी केमिकल्स पर छापामारी

905
Urea Raid खाद

इंदौर। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बुरहानी केमिकल्स फर्म (नावदा पंथ) में लम्बे समय से किसानों को कृषि उपयोग में दिया जाने वाला उर्वरक यूरिया का भंडारण कर लिक्विड सोप बनाने का काम किया जा रहा था।

ये काम किसानों के साथ धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। इस सूचना पर कृषि विकास विभाग कि टीम को साथ के साथ उक्त स्थान पर छापामारी की गई।

पाया गया कि बुरहानी केमिकल्स फर्म के प्रोपराइटर बुरहानुद्दीन पिता कलीमुद्दीन (बीजलपुर) में निरीक्षण किया गया तो पाया कि वहां अवैध रूप से यूरिया की जमाखोरी की गई है। यूरिया के नमूने के लिए लिए गए। फर्म के विरुद्ध यूरिया भंडार की आशंका में सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजे गए है।

साथ ही परीक्षण उपरांत अवैध रूप से उर्वरक यूरिया के भंडारण होने के कारण किसानों से धोखाधड़ी होने से कृषि विकास विभाग आरोपी बुरहानुद्दीन पिता कलीमुद्दीन के विरुद्ध चंदन नगर ठाणे पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।