Adopt An Anganwadi : आँगनवाड़ी गोद लें अभियान के अंतर्गत इंदौर में उत्सवी माहौल

मुख्यमंत्री ने कहा आँगनवाड़ी संस्कार का केंद्र बन जाएगा

1156
Adopt An Anganwadi

Adopt An Anganwadi : आँगनवाड़ी गोद लें अभियान के अंतर्गत इंदौर में उत्सवी माहौल

Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को लोधीपुरा की गली नम्बर एक गली से ‘आँगनवाड़ी गोद लें’ अभियान के तहत ठेला लेकर निकले। इस दौरान उन्हें यहां की जनता ने खुले हाथों से खिलौने के अलावा ऐसी सामग्री और उपहार भेंट किए, जिन्हें पाकर मुख्यमंत्री अभिभूत हो गए।

इस दौरान न सिर्फ सामग्री और खिलौने भेंट किए, बल्कि कई नागरिकों ने लाखों की राशि के चेक भी प्रदान किए। ‘अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी'(Adopt An Anganwadi) सुपोषित और शिक्षित भविष्य के लिए इस अभियान में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक भी दान में दी। जब मुख्यमंत्री लोधीपुरा की गली नम्बर 1 में पहुँचे तो यहाँ ऐसा माहौल बना हुआ था, मानो कोई उत्सव हो। माता-बहनें अपने घरों के बाहर दान की जाने वाली सामग्रियों की जैसे स्टॉल बनाकर रखी थी। महिलाएं बच्चें और पुरुष सजधज कर इस पवित्र अभियान का बेसब्री से इंतजार में थे। इस दौरान विधायक मालिनी गौड़ पूरे समय साथ रही।

WhatsApp Image 2022 05 31 at 8.56.34 PM

लोधीपुरा की तंग गली से मुख्यमंत्री जब ठेला लेकर निकले तो यहां की माता-बहनों ने 2-2 व 3-3 मंजिला गैलरी और खिड़कियों से खूब फूल बरसाए। गली में कोई हाथों में खिलौने तो कोई एलईडी, पंखे, पुस्तकें, कपड़े, पानी की केन, टेडीबियर, हाथी घोड़े तो कोई बेग दान करने के लिए निकल पड़े। इस अभियान में नागरिकों ने तरह-तरह के खिलौने व उपहार भेंट करने में कोई कसर नही छोड़ी।

दान की सामग्री
मुख्यमंत्री ने लोधीपुरा के नरसिंह बाजार से सीतला माता बाजार तक ठेला चलाकर सामग्री एकत्रित की। सामग्री की इतनी मात्रा थी कि मुख्यमंत्री को कहना पड़ा कि सामग्री को वाहनों में ही रहने दें। इसे कलेक्टर के निर्देशों पर आँगनवाड़ियों तक पहुँचाया जाएगा। सीतला माता बाजार में बनाए मंच से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभिभूत हूं, एक आह्वान पर इतनी सामग्री आ गई। वास्तव में इंदौर अद्भुत शहर है। मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि आँगनवाड़ियों के कई बच्चे अंडरवेट है, वो कुपोषण के शिकार है। यह सिर्फ आँगनवाड़ी कार्यक्रताओं की जिम्मेदारी नहीं है, इसलिए समाज से आह्वान करने निकला हूं। इंदौर की जनता से आह्वान है कि वे अपने जन्मदिन सालगिरह या किसी खुशी के अवसर पर कुपोषित बच्चों को दूध या केला खिलाये। साथ ही सक्षम जिले अन्य पिछड़े हुए जिलों के लिए सामग्री भेंट करें।

Buffalo Safari, South Africa:प्रकृति ने मुस्कान बिखेर कर कहा “गुड मॉर्निंग अफ्रीका”

South Africa: दुनिया बेहद खूबसूरत है, नीला समन्दर, एक खुला आसमान