Badwani MP: नकली नोटों के साथ उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

915
Badwani MP

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: पुलिस ने नकली नोटों के साथ उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार इया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सात हजार दो सौ रू के नकली नोट 1630 रु के असली नोट और एक मोटरसाइकल जप्त की गई है।

नांगलवाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम ओझर में कपड़ा बेचने आए दो युवकों द्वारा नकली नोट चलाए जाने की सूचना पर ओझर चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी रविंद्र पिता लल्ला निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और रिजवान पिता हासिम निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से 5 नोट ₹200 के नकली बरामद किए । पुलिस ने आरोपी है रिजवान के खलघाट स्थित किराए के मकान से भी ₹200 के 28 नकली नोट जप्त किए हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। आरोपियों से नकली नोटों के संबंध में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।