Amitabh Bachchan ने अयोध्या के बाद अब अलीबाग में खरीदी 10 हज़ार Sq Feet जमीन.

847
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan ने अयोध्या के बाद अब अलीबाग में खरीदी 10 हज़ार Sq Feet जमीन.

अमिताभ बच्चन उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सपनों की नगरी मुंबई के पास अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी है। अमिताभ बच्चन से पहले दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा भी अलीबाग में निवेश कर चुकी हैं।

इतना ही नहीं अलीबाग में शाहरुख खान का फार्महाउस भी मौजूद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में 10 हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी है। इसके लिए अमिताभ बच्चन को 10 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. बिग बी ने यह जमीन द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से खरीदी है। अमिताभ की यह जमीन 20 एकड़ में फैले अलीबाग प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

महाराष्ट्र के “मिनी गोवा” – अलीबाग में घूमने की बेस्ट जगहें – Best Tourist Places in Alibaug in Hindi - Holidayrider.Com

अयोध्या में भी निवेश किया है
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी रामनगरी अयोध्या में 10 हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। बिग बी ने यह निवेश राम मंदिर के अभिषेक से कुछ दिन पहले किया था। इस जमीन के लिए अमिताभ बच्चन को 14.50 करोड़ रुपये चुकाने पड़े। यह जमीन भी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह संपत्ति राम मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित है. इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट से इस प्रोजेक्ट की दूरी करीब 30 मिनट है. इस पूरे परिसर को सरयू नाम दिया गया है. यह पूरा प्रोजेक्ट 51 एकड़ में फैला होगा. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन मुंबई के जलसा बंगले में रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना दूसरा बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया है।


वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कल्कि 2898 AD को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को फिल्म से अमिताभ बच्चन का पहला टीज़र जारी किया गया और उनके किरदार का खुलासा किया गया है। प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

‘चमकीला’ से चमकीं Parineeti Chopra की किस्मत ,बोलीं- जब तक चांस नहीं मिलते, खुद को साबित नहीं कर सकते!