
कनाडा दौरे के बाद PM मोदी क्रोएशिया पहुंचे, G7 शिखर सम्मेलन में दी भारत की दमदार उपस्थिति
नई दिल्ली/कनाडा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने सफल दौरे का समापन कर अब क्रोएशिया पहुंच गए है। इस यात्रा को भारत की वैश्विक कूटनीति के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के काननास्किस शहर में हुए इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक नेतृत्व के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आर्थिक असमानता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डिजिटल समावेशन, और शांति-सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सम्मेलन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों को मजबूत करने का एक बेहतरीन अवसर है। भारत अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ निभाता रहेगा।”
G7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़, और ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टारमर सहित अन्य नेताओं से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताएं भी कीं।
भारत को विशेष आमंत्रित देश के रूप में इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल साउथ की चिंता और अपेक्षाओं को मंच पर प्रभावी रूप से रखा।
अब प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया पहला पूर्ण राजकीय दौरा है। इस यात्रा के दौरान वे व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
हैशटैग्स और कीवर्ड:
#PMModiInG7 #ModiInCroatia #IndiaGlobalVoice #G7Summit2025 #IndiaDiplomacy #GlobalSouth #ModiWorldTour





