स्कूली बालिका का ह्रदयाघात से निधन

किसी न किसी की अंधेरी जिंदगी में उजियारा करेगी "वृंदा", परिजनों ने कराया "नेत्रदान"

2412

स्कूली बालिका का ह्रदयाघात से निधन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन के बड़ा सराफा क्षेत्र निवासी त्रिपाठी परिवार की 16 वर्षीय बालिका कु. वृंदा त्रिपाठी बुधवार 25 जनवरी को स्कूल मे खेलते हुए अचानक गिर कर अचेत हो गई । वहा उपस्थित लोग उसे कुछ मिनट में ही नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुँचे लेकिन डॉक्टरों ने वृंदा को मृत घोषित कर दिया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में कार्डियेक अरेस्ट (हार्ट अटैक) मौत का कारण माना है। बालिका के असामयिक निधन के समाचार जैसे ही उज्जैन पहुंचा सभी स्तब्ध रह गए ।

IMG 20230127 WA0011

इंदौर के सुदामा नगर स्थित छत्रपति शिवाजी स्कूल में 11वी कक्षा में अध्ययनरत 16 वर्षीय छात्रा *कु. वृंदा त्रिपाठी* बड़ा सराफा उज्जैन निवासी रवि शेखर त्रिपाठी की पुत्री थी, वह इंदौर में अपने नाना नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी, बालिका के चाचा पं. विशाल त्रिपाठी ने बताया कि अल्पआयु मे ह्रदयघात से निधन हो जाने पर परिवार द्वारा नेत्रदान करवाया गया, जिससे वृंदा किसी और की अंधेरी जिंदगी में उजियारा कर सके। परिजनों द्वारा मुस्कान ग्रुप इंदौर के सहयोग से “नेत्रदान” प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया । इस प्रक्रिया को संपन्न करवाने में इंदौर के संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ संजय दीक्षित, सिविल सर्जन डॉ प्रदीप गोयल एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट डाॅ भरत बाजपाई का विशेष सहयोग रहा ।