खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: प्रदेश में ओबीसी महासंघ के प्रदेश बंद के अव्हान को बेअसर को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री ओबीसी नेता कमल पटेल का बडा बयान आया है। कमल पटेल का कहना है की कांग्रेस जिस पर भी हाथ रखेगी प्रदेश में उसका असर बेअसर होगा। खरगोन में आज नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 51 जोडो के विवाह समारोह में शामिल होने प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे थे।
इस दौरान ओबीसी महासंघ के बंद अव्हान पर हमला बोलकर कांग्रेस को ओबीसी के आरक्षण मुद्दे पर जमकर आडे हाथ लिया।
कमल पटेल का कहना था कि 60 साल में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस के अंडगे के बाद भी सर्वोच्च न्यायालय में संशोधन याचिका लगाकर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर ओबीसी को आरक्षण का लाभ दिलाया है। पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे हालात आने वाले समय मे भारत के हो जाने के राहुल गांधी के बयान पर मंत्री कमल पटेल का कहना था की राहुल गांधी डिप्रेशन में है।
मंत्री पटेल का कटाक्ष करते हुए कहना था की कांग्रेस नेता विहिन पार्टी हो गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपात्र लोगो के शामिल होने के सवाल पर प्रभारी का कहना था की एक दो मामले अपवाद स्वरूप आ जाते है। प्रशासन को जाॅच के बाद ही कन्यादान योजना के विवाह कराने के निर्देश दिये है। गरीबो के लिये कन्यादान योजना वरदान बन गई है। अब गरीब को कर्ज नही लेना पढता।
भीकनगांव में नकली बीज पर कार्यवाही नही होने पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मीडिया को बताया की प्रदेश में नकली बीज को लेकर 50 साल में जो कार्यवाही नही हुई, वो अब हो रही है। नकली बीज विक्रेताओं पर कडी कार्यवाही के निर्देश है। प्रदेश में पिछले वर्षो मे उत्पादन बढा है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल प्रभारी मंत्री कमल पटेल की संवेदनशीलता दिखाई दी। इस दौरान गायत्री परिवार द्वारा कराये जा रहे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल 51 जोडो के पास पहुंचकर मंत्री पटेल ने जहाॅ कन्यादान में अपनी ओर से राशि भेट की वही कन्या के पैर पडकर आशीर्वाद लिया। खास बात यह रही की मंच पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आयोजक सहित मौजूद स्थानीय अतिथियों का खुद माला पहनाकर स्वागत किया।