Aims Bhopal: बीते साल 36 हजार 643 कैंसर रोगी इलाज के लिए पहुंचे,गत सालों के मुकाबले 6 गुना अधिक

फरवरी में पहुंचे 4 हज़ार कैंसर रोगी

295

Aims Bhopal: बीते साल 36 हजार 643 कैंसर रोगी इलाज के लिए पहुंचे,गत सालों के मुकाबले 6 गुना अधिक

भोपाल। एम्स भोपाल में अब तक एक माह में सबसे ज्यादा मरीज साल 2024 के फरवरी माह में आए। बीते माह करीब चार हजार मरीज पहुंचे। मरीजों की संख्या एम्स में लगातार बढ़ रही है। जिससे मरीजों को लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सौ से तीन सौ किमी दूर से आए मरीजों के पास रात बिताने के लिए छत तक नहीं होती है। वे कई दिनों तक रैनबसेरा से लेकर फुटपाथ तक पर सोते हुए नजर आते हैं।

जानकारी के अनुसार एम्स में बीते साल 36 हजार 643 कैंसर रोगी इलाज के लिए पहुंचे। यह आंकड़ा साल 2021 में आए 6 हजार 626 रोगियों के मुकाबले 6 गुना अधिक है। यानी बीते साल मोटे तौर पर 65 दिन छुट्टियों के हटा दिए जाएं तो हर दिन 120 से 125 कैंसर रोगी एम्स पहुंचे हैं।

0 यहां से पहुंच रहे मरीज

– इसमें भोपाल समेत पास के जिलों रायसेन, होशंगाबाद व सीहोर के मरीजों की संख्या अधिक है। यही नहीं भोपाल से दूर के जिले सीधी, पन्ना, रीवा, ललितपुर समेत अन्य से भी रोजाना मरीज एम्स पहुंच रहे हैं। यह आंकड़े प्रदेश के मरीजों को घर के पास इलाज मुहैया कराने के स्वास्थ्य विभाग के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।