Air India Reduced Flights : एयर इंडिया 19 मार्गों पर 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी!

285

Air India Reduced Flights : एयर इंडिया 19 मार्गों पर 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी!

एयरलाइन तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित भी करेगी, ये बदलाव 15 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे!

New Delhi : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया उड़ान कंपनी लगातार परेशानी में है। इस बीच कई नियमित उड़ानों पर असर पड़ा है। अब एयर इंडिया ने ही कहा कि वह 19 मार्गों पर संकरे आकार के विमानों से संचालित 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी। साथ ही तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित भी करेगी।

एयरलाइन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह चौड़े आकार के विमानों से ऑपरेटेड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अस्थायी रूप से 15% की कटौती करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह अपने संकरे आकार के बेड़े में 5% से कम की अस्थायी कटौती करेगी। बयान के मुताबिक, इस स्वैच्छिक निर्णय से एयर इंडिया की सेवाओं का तीन मार्गों पर अस्थायी निलंबन होगा और 19 मार्गों पर उसके फेरों में कमी आ जाएगी। ये बदलाव 15 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे।

घोषणा के मुताबिक, ये तीन मार्ग हैं बेंगलुरु-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर और मुंबई-बागडोगरा पर सप्ताह में 7 बार उड़ानें 15 जुलाई तक स्थगित रहेंगी। दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-मुंबई सहित कई अन्य मार्गों पर भी उड़ानों की संख्या में कमी आएगी। ग्रुप के पास दो एयरलाइंस (एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस) हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस छोटे आकार वाले विमानों के साथ पश्चिम एशिया में सेवाओं का अहम हिस्सा ऑपेरट करती है।

एयर इंडिया के अनुसार, इस कटौती का मकसद एयर इंडिया के नेटवर्क ऑपरेशन की स्थिरता को मजबूत करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है। वहीं, एयर इंडिया समूह पश्चिम एशिया में कुछ हवाई क्षेत्रों से परहेज कर रहा है, जिसके चलते उड़ानों की अवधि लंबी हो रही है। जबकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस बदलती स्थिति के कारण कुछ सेवाओं को रद्द कर रही है।