Air India’s New Year Gift: अब फ्लाइट में फ्री में यूज कर सकेंगे WiFi
टाटा समूह की एयरलाइन ‘एयर इंडिया’ ने अपने यात्रियों को नए साल का ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। एयर इंडिया ने 1 जनवरी, 2025 को बताया कि वह डोमेस्टिक रूट पर फ्लाइट में वाई-फाई सुविधा शुरू करने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है। इसका मतलब है कि अब आप एयर इंडिया के विमान में उड़ते हुए भी अपने फोन पर इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे।
इन विमानों में मिलेगी सुविधा
एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने डोमेस्टिक फ्लाइट में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी देना शुरू कर दिया है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाली भारत की पहली एयरलाइन बन गई है। कंपनी की तरह से बताया गया है कि एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321नियो विमान के यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते हुए इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे।
क्या-क्या कर पाएंगे?
टाटा समूह की एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों के लिए घरेलू हवाई सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब एयर इंडिया के यात्री 10,000 फीट से ऊपर की उड़ान पर भी ब्राउजिंग कर सकेंगे, सोशल मीडिया चेक कर सकेंगे, इंटरनेट से जुड़े दूसरे कामकाज कर सकेंगे और अपनों को मैसेज भी भेज सकेंगे। लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन पर फ्री में वाई-फाई एक्सेस किया जा सकेगा।
एयर इंडिया पहले से ही कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा दे रही है। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर की उड़ानों में वाई-फाई सर्विस मौजूद है। एयरलाइन ने उम्मीद जताई कि यात्रियों को उसका यह न्यू ईयर गिफ्ट पसंद आएगा। बता दें कि उड़ान के दौरान इंटरनेट सर्विस नहीं होने से यात्रियों के लिए टाइम पास करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लंबे समय से घरेलू फ्लाइट में इसे शुरू करने की मांग चल रही थी।
AI फ्लाइट में कैसे इस्तेमाल करें वाई-फाई?
- अपनी डिवाइस पर Wi-Fi एनेबल करने के लिए सेटिंग पर जाएं।
- इसके बाद एयर इंडिया ‘वाई-फाई’ नेटवर्क को सिलेक्ट करें।
- एयर इंडिया पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना PNR और अंतिम नाम दर्ज करें।
- इसके बाद आप फ्री इंटरनेट का आनंद लें पाएंगे।
- NMIA:नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहली कमर्शियल फ्लाइट की हुई सफल लैंडिंग