24 मई को राहुल गांधी के साथ हो सकती है MP कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की बैठक

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा-राज्यसभा के सदस्य और पूर्व एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष रहेंगे शामिल

641

24 मई को राहुल गांधी के साथ हो सकती है MP कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की बैठक

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी रणनीति बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक लेने वाले हैं। यह बैठक 24 मई को शाम को दिल्ली में हो सकती है। इस बैठक में प्रदेश के नेताओं की कांग्रेस की हर स्थिति को लेकर राहुल गांधी से विस्तार से चर्चा हो सकती है।

सूत्रों की मानी जाए तो बैठक में कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया के अलावा लोकसभा सदस्य नकुल नाथ, राज्यसभा के सदस्य विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शामिल होंगे।

राहुल गांधी के साथ होने वाली इस बैठक को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की रणनीति को लेकर बहुत की अहम माना जा रहा है। इस बैठक में कांग्रेस नेता जहां प्रदेश में अपने संगठन की स्थिति से राहुल गांधी को अपडेट करेंगे। वहीं टिकट वितरण के फामूले को लेकर भी इस बैठक में विचार-विमर्श हो सकता है। वचन पत्र की जानकारी भी राहुल गांधी को दी जाएगी।