

Allegations Against Complainant : रिश्वत लेते पकड़ाए CMO के शिकायतकर्ता पर आरोप, कहा कि षड्यंत्र रचा गया!
Harda :लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते पकड़ाए नगर परिषद सीएमओ ने शिकायतकर्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएमओ आत्माराम सांवरे का कहना है कि शिकायतकर्ता भगवान दास सेन का बेटा आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पीएम आवास शाखा में कार्यरत था। जिसकी बार-बार शिकायत मिलने पर उसे शाखा से हटा दिया गया। इसके बाद भगवान दास सेन ने झूठी शिकायत कर मुझे फंसाया।
सीएमओ ने कहा कि मैं लंच कर ऑफिस में लौटा ही था कि अचानक भगवान दास आया और जबरन नोट की गड्डी मेरे हाथों में रगड़ दी। मैंने पैसों की गड्डी टेबल पर फेंक दी। इतने में ही लोकायुक्त की टीम भी पहुंच गई। झूठी शिकायत पर कार्रवाई की गई है। जिस मामले को लेकर मेरी शिकायत की गई है। उस मामले के फाइल को पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है।
Read More…
CMO Nabbed for Accepting Bribe : पत्रकार से रिश्वत मांगने पर नगर पालिका सीएमओ चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे
अवैधानिक रूप से स्वीकृत कराए
डीएमओ का यह भी कहना है कि शिकायतकर्ता ने पीएम आवास के तीन-तीन भवन अवैधानिक रूप से स्वीकृत कराए हैं, हम जिसकी जांच कर रहे थे। नगर परिषद को मॉल सप्लाई का कार्य भी शिकायतकर्ता द्वारा किया जाता था। झूठी शिकायत पर कार्रवाई की गई है। मामले की सही से जांच की जानी चाहिए।
भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई
मंगलवार को भोपाल लोकायुक्त ने खिरकिया नगर परिषद के सीएमओ आत्माराम सांवरे को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा था। आरोप था कि सीएमओ ने शिकायतकर्ता से मकान की परमिशन के लिए 5000 रुपये की डिमांड की थी। इसके बाद 10 सदस्यीय टीम सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की थी।