सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र ने दिग्विजय सिंह को भिजवाया लीगल नोटिस

733

Bhopal: राज्य सभा सांसद व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा शिशु मंदिर के प्रति गई अपमानजनक टिप्पणी से आहत सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर भोपाल के पूर्व छात्र पंकज चतुर्वेदी द्वारा अपने अधिवक्ता प्रमोद कुमार सक्सेना के माध्यम से दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस भिजवाया गया है।
नोटिस में उन्होंने कहा है कि आपके इस ऊलजुलूल और झूठे वक़्तव्य के कारण सरस्वती शिशु मंदिर व उसके सभी छात्रों की छवि प्रभावित हुई है मानहानि हुई है।इसकी क्षतिपूर्ति कितनी भी रक़म से नहीं हो सकती है। अत: नोटिस प्राप्ति के 7 दिन के अंदर आप अपना बयान वापस लें और सरस्वती शिशु मंदिर व उसके सभी पूर्व व वर्तमान छात्रों से माफ़ी माँगे अन्यथा यथोचित विधिक व आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

देखिए, अधिवक्ता प्रमोद कुमार सक्सेना द्वारा भेजा गया तीन पेज का विधिक नोटिस

WhatsApp Image 2021 09 29 at 1.52.33 PM

WhatsApp Image 2021 09 29 at 1.52.33 PM 1

WhatsApp Image 2021 09 29 at 1.52.56 PM