Ambani’s Grand daughter Name:आकाश अंबानी और श्लोका ने रखा बेटी का बेहद खुबसूरत नाम

1807

Ambani’s Grand daughter Name:आकाश अंबानी और श्लोका ने रखा बेटी का बेहद खुबसूरत नाम

आजकल अम्बानी परिवार में नन्हे मुन्नों की गूंज सुनाई दे रही है ,और परवार अपने नए मेहमानों का खूब जोर -शोर से स्वागत करने में  लगा हुआ है .मुकेश -नीता अम्बानी दो नन्हे बच्चों के नाना -नानी और एक बच्चे के दादा -दादी बन गए है .पृथ्वी की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिलता है. सोशल मीडिया पर अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. पृथ्वी की हलकी सी झलक भी इंटरनेट पर तहलका मचाने के लिए काफी है. पृथ्वी अंबानी ने अभी हाल ही में नर्सरी स्कूल जाना शुरू किया है.

Mukesh Ambani Photo With Grandson Prithvi | मुकेश अंबानी की पोते पृथ्वी के साथ तस्वीर

अंबानी फैमिली की ओर से एक स्वीट मैसेज के साथ बेटी के नाम की घोषणा की गई है. फैन पेज पर एक कार्ड शेयर किया गया है जिसमें पृथ्वी अपनी बहन का नाम बता रहे हैं.

Mukesh Ambani Daughter In Law Shloka Mehta Second Baby Girl Grand Welcome Full Video | Boldsky - video Dailymotion

आकाश अंबानी और श्लोका ने अपनी बेटी का नाम वेदा आकाश अंबानी रखा है. जिसका मतलब होता है- ‘बहुत खूबसूरत’. अंबानी परिवार की ओर से एक कार्ड शेयर करते हुए बेटी के नाम की घोषणा की गई है. सोशल मीडिया पर इस नाम को काफी पसंद किया जा रहा है.

गौतम अडानी (Adani) एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर 

मुकेश अंबानी ने अपने नाती को दिया ये गिफ्ट,देखिए – नई ताक़त

फैन पर पर शेयर किए गए कार्ड में धीरुभाई अंबानी और कोकिला अंबानी का भी नाम है. भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेते हुए कार्ड में लिखा गया है कि पृथ्वी अपनी छोटी बहन वेदा आकाश अंबानी के जन्म और नाम की घोषणा करता है. कार्ड पर अंबानी परिवार और मेहता फैमिली के सदस्यों का नाम भी लिखा है.

आपको बता दें 31 मई को श्लोका मेहता अंबानी ने बेटी को जन्म दिया था. ये आकाश अंबानी का दूसरा बच्चा है. श्लोका और आकाश अंबानी का 2 साल का बेटा पृथ्वी आकाश अंबानी है. हाल ही में मुकेश अंबानी की गोद में बैठे पृथ्वी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अंबानी परिवार मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मार्च 2019 में हुई थी. अंबानी परिवार की शादी में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस तक की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. अंबानी परिवार के फंक्शन में शाहरुख खान से लेकर बच्चन परिवार तक सभी नाचते दिखे थे. हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और वो बच्चों के साथ पहली बार भारत लौटी थीं.