भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने रद्द की उड़ानें, सभी शहरों के एयरपोर्ट भी किए बंद

167

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने रद्द की उड़ानें, सभी शहरों के एयरपोर्ट भी किए बंद

पाकिस्तान नागरिक विमानन ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी हैं। साथ ही सभी हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। इससे पहले भारत के ऑपरेशन सिंदूर से सहमे पाकिस्तान ने कराची, लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों को बंद कर दिया था। कराची एयरपोर्ट को तो रात 12 बजे तक के लिए बंद किया गया था।

images 4

साथ ही NOTAM भी जारी कर दिया गया था। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (PAA) ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है।’’ इससे पहले भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी।

Indira Gandhi International Airport: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 135 फ्लाइट्स रद्द