2 दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे अमित शाह, UP-MP सहित 4 राज्यों के CM करेंगे स्वागत, कल मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक

257
Amit Shah. (File Photo: IANS)

2 दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे अमित शाह, UP-MP सहित 4 राज्यों के CM करेंगे स्वागत, कल मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक

जानिए क्या है अमित शाह की वाराणसी यात्रा के सियासी मायने

वाराणसी: गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. गृह मंत्री के स्वागत के लिए UP-MP सहित 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक पहली बार काशी में आयोजित की जा रही है. अमित शाह के वाराणसी दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.अमित शाह का यह दौरा भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. वाराणसी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, BJP का गढ़ रहा है. अमित शाह और चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी न केवल पार्टी की एकजुटता को दर्शाती है, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले क्षेत्रीय नेतृत्व को प्रेरित करने का भी प्रयास है. कहा जा रहा है कि इस दौरे से अमित शाह पंचायत चुनाव को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश देंगे।

अमित शाह का पूरा शेड्यूल

अमित शाह आज शाम को बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां चारों राज्यों के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव और विष्णु देव साय, उनका भव्य स्वागत करेंगे. आगमन के बाद, गृह मंत्री और सभी मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बाबा काल भैरव मंदिर जाएंगे, जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद, वे श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करेंगे. दिन के अंत में, योगी आदित्यनाथ होटल ताज में अमित शाह और अन्य नेताओं के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.

24 जून 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक आयोजित होगी. यह बैठक केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करने, विशेष रूप से कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और क्षेत्रीय विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम और रोजगार मंत्री अनिल राजभर, और स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.