अमित शाह की 4 वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में अहम बैठक

2197

भोपाल: भाजपा के भोपाल स्थित प्रादेशिक मुख्यालय में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीजेपी के 4 वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में हुई बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि करीब आधे घंटे की हुई इस चर्चा में आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति के बारे में शाह ने कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने इन नेताओं से सरकार और संगठन के बारे में जानकारी भी हासिल की है।