Amitabh India’s Highest Tax Payers :देश के टॉप टैक्सपेयर्स में अमिताभ बने नंबर वन!

उन्होंने अपनी कुल कमाई में से 120 करोड़ रुपए आयकर के रूप में भरा! 

147

Amitabh India’s Highest Tax Payers :देश के टॉप टैक्सपेयर्स में अमिताभ बने नंबर वन!

 

New Delhi : फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की कमाई पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान 350 करोड़ रहने का अनुमान है। उन्हें अपनी कुल कमाई में से 120 करोड़ रुपये आयकर के रूप में भरना पड़ा। उन्होंने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ का आखिरी एडवांस टैक्स जमा किया। अमिताभ बच्चन की कमाई के कई जरिए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों में काम और क्विज शो ‘केबीसी’ की मेजबानी से।

पिछले कुछ दिनों में कई प्रॉपर्टी खरीद और बेच चुके हैं। जनवरी में ही उन्होंने अयोध्या में पिता हरिवंश राय बच्चन के मेमोरियल के लिए जमीन खरीदी थी। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई प्रॉपर्टी खरीदी और बेची हैं। वह अक्सर सभी टैक्स समय पर भरते हैं। और सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली हस्तियों में से एक भी हैं।

82 साल के एक्टर भारतीय सिनेमा में तो अपनी अभी भी छाप छोड़ रहे हैं। साथ ही वह ज्यादातर ब्रांड्स की पहली पसंद भी बने हुए हैं। बीते साल अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 16वें सीजन को होस्ट किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘वेट्टैयन’ थी, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा की। यह तमिल फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई थी। वेट्टैयन एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई।

उनकी आगे आने वाली फिल्मों में, कानूनी ड्रामा फिल्म ‘सेक्शन 84’ है। इसके अलावा वे ‘कल्कि’ फिल्म के सीक्वल में भी अहम भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज की पहली फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था, जो महर्षि द्रोणाचार्य का अमर पुत्र है और वो भगवान विष्णु के ‘कल्कि’ अवतार की तलाश करता है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, और कमल हासन जैसे बड़े कलाकार भी थे।