दो समाज का फूटा गुस्सा, शहर कोतवाली का किया घेराव

जानिए क्या है मामला

1034

दो समाज का फूटा गुस्सा, शहर कोतवाली का किया घेराव

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- पिछले दिनों बावनगजा रोड़ पर मिली राठौड़ समाज की महिला की लाश के बाद जिला मुख्यालय पर एक कमरे में मिली यादव समाज की युवती की लाश के बाद दोनों समाज का फूटा गुस्सा, शहर कोतवाली का किया घेराव लोगों ने जहा दो दिन में आरोपियों को हिरासत में लेने का दिया अल्टीमेटम तो वही डीएसपी रूपरेखा यादव ने कार्यवाही का दिया भरोसा

बड़वानी- जिला मुख्यालय में हुई दो घटनाओं के बाद आज दो समाज का घुस्सा देखने को मिला है. पूर्व में बावनगजा में क्षेत्र में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त राठौड़ समाज की महिला के रूप में हुई थी वही कल एक नंदनी यादव नामक युवती की सन्दिग्ध लाश शहर की सुखविलास कालोनी में अभिषेक कुमरावत के मकान में देखने को मिली जिसको उन्होंने गौतम नामक युवक को किराए पर दिया हुवा था.

गोतम के दोस्त ने ही पुलिस को सूचना दी थी की गौतम के रूम में एक युवती जिसके हाथ पैर बंधे हुवे है उसके गले मे चोट के निशान भी थे जिसपर पुलिस ने मौके पर पँहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था साथ ही एएसपी ने मामले में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुवे जांच के बाद कार्यवाही की बात कही थी वंही आज राठौड़ समाज व अहीर यादव समाज के तत्वाधान में रैली निकाल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए थाने का घेराव किया गया है और अल्टीमेटम दिया गया है- अगर दो दिन में पुलिस ने कार्यवाही नही की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
हालांकि एसडीओपी रूपरेखा यादव ने आश्वस्त किया है की दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जल्द कार्यवाही होगी।