Annu Kapoor ने ऐसा शानदार आविष्कार किया है,आखिर तक देखें बग़ैर बंद ना कर सकते!
बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अन्नू कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्में अन्नू कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में फिल्म ‘मंडी’ से की थी. इसके बाद अन्नू कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों अपनी दमदार अदाकारी दिखाई. अन्नू कपूर फिल्मों के अलावा इंडियन टीवी इंडस्ट्री का भी एक पॉपुलर चेहरा रहे हैं
अनू कपूर जी उत्तम अभिनेता है यह तो सभी को पता है। वे सर्वश्रेष्ठ एंकर है, ये भी मालूम है। जलसा में शास्त्रीय संगीत के आयोजन करते हैं यह भी अच्छी तरह से जानते हैं। उनका यह पैहलू नहीं देखा था। एक बार देखना शुरू करें तो आखिर तक देखें बग़ैर बंद ना कर सकते ऐसा शानदार आविष्कार किया है।
रात श्याम सपने में आए,
धाइया पी गये सारा रारा सारा रारा
रात श्याम सपने में आए,
धाइया पी गये सारा रारा सारा रारा,
रात श्याम सपने में आए,
जब श्याम मेरी खिड़की खोली,
खिड़की कर गई चर रारा चर रारा,
रात श्याम सपने में आए…..
जब श्याम मेरी बाइया पकड़ी ,
बाइया कर गई करा रारा करा रारा,
रात श्याम सपने में आए ….
जब श्याम मेरो माखन खायो,
मटकी फोड़ी तारा रारा,तारा रारा,
रात श्याम सपने में आए …..
उम्र कोई भी हो दोस्त बनायें ,विज्ञान कहता है दोस्त हो तो डिप्रेशन घटता है,उम्र बढती है !
देखिए वीडियो: युगल ने ऐसी खतरनाक जगह पर बैठकर खाया खाना देख कर रोंगटे खड़े हो जायंगे !