Anti Corona Formula : अग्निहोत्र के जाप से कोरोना का पास नहीं आता!

'मेरा गमछा तुम्हारे मास्क से चार गुना ज्यादा ताकतवर'

642

Khandwa : कोरोना से बचाव को लेकर मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Madhya Pradesh Tourism Minister Usha Thakur) के पास अपने कई फार्मूले हैं। एक बार वे फिर अपने एक बयानों को लेकर चर्चा में आई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पिछले 30 साल से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र मंत्र का जाप (Chanting of Agnihotra Mantra) करती हूं। यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जब उनसे मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा, तो उषा ठाकुर का कहना था कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा चार गुना ज्यादा मजबूत (My Handkerchief is Four Times Stronger Than Your Mask) है।

उषा ठाकुर खंडवा की प्रभारी मंत्री हैं। वे अपने दो दिन के दौरे में उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके अलावा पार्टी के भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। लेकिन, किसी भी कार्यक्रम में वे मास्क लगाए हुए नजर नहीं आई। मंत्री ने बिना मास्क के ही लोगों से आवेदन भी लिए और उनकी समस्याएं सुनी।

जब कलेक्ट्रेट से बैठक से बाहर निकली, तो वहां भी बिना मास्क लोगों से बात करती रही। इस समय भी उनका चार गुना ज्यादा मजबूत गमछा गले में लटकता रहा।

जब उनसे मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया ‘तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा चार गुना ज्यादा मजबूत है। मैं आज से नहीं, पिछले 30 साल से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं। यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, तो वायरल अटैक परेशान नहीं करते हैं। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान उषा ठाकुर ने कहीं भी गमछे से अपना चेहरा नहीं ढंका था।

जबकि, प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसा न करने वालों पर चालान भी किया जा रहा है। ऐसे समय में मंत्री उषा ठाकुर कोरोना से बचने से नए-नए फार्मूले बता रही है। इससे पहले उन्होंने शंख बजाने, हवन और यज्ञ करने और ताबीज बांधने के बाद अब अग्निहोत्र का जाप करने का फार्मूला दिया है।