एंटी माफिया अभियान: इंदौर में बड़ी कार्यवाही, भू-माफियाओं से मुक्त कराई एक करोड़ की सीलिंग की जमीन

579
एंटी माफिया अभियान

भोपाल।
एंटी माफिया अभियान के तहत मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही आज इंदौर में की गई। इंदौर जिला प्रशासन ने आज माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए कनाडिया रोड पर बने रिवाज और प्रेमबंधन मैरिज गार्डन के अतिक्रमण हटाते हुए एक करोड़ की जमीन भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गई।
इंदौर में कनाडिया रोड पर शासकीय सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण कर दो मैरिज गार्डन बनाए गए थे। ये दोनों मेरिज गार्डन प्रेम बंधन गार्डन सलीम पटेल का और रिवाज गार्डन सोहराब पटेल के बताये जा रहे है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन तीनो ने संयुक्त कार्यवाई को दिया अंजाम । इन भूमाफियाओं के अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही आज सुबह पांच बजे प्रारंभ की गई। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस और नगर निगम का अमला पहुंचा था मौके पर। पांच पोकलेन, 15-20 जेसीबी मशीनों तथा बड़ी संख्या में निगम के भारी-भरकम अमले ने इन अवैध निर्माणों को जमीदोज करने की कार्यवाही की । अतिक्रमण ध्वस्त करने की करवाई पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से रखी गई। अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान भूमाफिया और असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले विरोध की आशंका को देखते हुए इस क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस भी तैनात की गई थी।पुलिस की मौजूदगी में सारी कार्यवाही की गई।

चर्चाओं में रहे है पटेल बंधू-
गुंडे यूनुस पटेल के लड़के फैजल पटेल की कुछ माह पूर्व एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे फैजल ने भारतीय मुद्रा का अपमान कर टॉयलेट में नोट डालकर वीडियो बनाई थी, संयोगितागंज थाना क्षेत्र में बिल्डर नवीन बोधा के लड़के के अपहरण का प्रयास भी किया था