मामूली बात पर झगड़ा कर हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोचा!

1182

मामूली बात पर झगड़ा कर हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोचा!

 

Ratlam : शहर के ग्राम कनेरी स्थित विंध्यवासिनी कालोनी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा पर फरियादी आरिफ पिता अय्युब खान मेवाती, सुनिल पाटीदार व अजय पाटीदार सभी निवासी ग्राम हरथली ढाबे पर खाना खाकर घर जाने के लिए ढाबे से बाहर आएं थे तभी ढाबे पर काम करने वाले लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए विवाद किया था इस पर सुनील पाटीदार ने मोबाइल लगाकर शंकरगढ़ रहने वाले दोस्त संजय पाटीदार को बुलाया था विवाद बड़ने पर आरोपी करण गुर्जर, संदीप गुर्जर, आकाश गुर्जर, संतोष प्रजापत एवम इनके 3 अन्य अज्ञात साथियों द्वारा फरियादी आरिफ खान, सुनील पाटीदार, अजय पाटीदार एवं संजय पाटीदार के साथ चाकू तथा बेसबॉल से जानलेवा हमला कर मार-पीट की थी।

 

मार-पीट करने के बाद सभी आरोपी ढाबे से भाग गए थे, फरियादी की सूचना पर पुलिस ने शहर के थाना दीनदयाल नगर में अपराध क्रमांक 345/24 धारा 294, 323, 147, 148, 149, 307, 506 भादवि में कायम किया था।

 

आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढा ने दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया तथा थाना प्रभारी माणकचौक रणजीत सिंगार को निर्देश दिए थे।

 

पुलिस टीम ने आरोपियों के ठीकानो पर दबिशे देकर महज 24 घण्टे में चारों आरोपियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ करते हुए घटना में प्रयुक्त 2 खटकेदार चाकू तथा 2 बेसबाल घटनास्थल के पास ही अलग-अलग स्थानों पर छुपाकर रखे हुए थे जप्त किए गए तथा आरोपी करण (19) पिता गोपाल गुर्जर निवासी कनेरी, संदीप (34) पिता रामलाल गुर्जर निवासी हिम्मत विहार कालोनी, संतोष (36)पिता नारायण प्रजापत निवासी ओसवाल नगर, पंकज (21) पिता राजु गुर्जर निवासी कनेरी को गिरफ्तार किया।

 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी दीनदयाल नगर, निरीक्षक रणजीत सिंगार थाना प्रभारी माणकचौक, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान, कांतिलाल सोनार्थी, जितेंद्र, पवन जाट, राहुल पाटीदार, माकन सिंह तथा संदीप कुमावत की भुमिका रहीं।