समोसे ने ले ली एक युवक की जान, पुलिस पड़ताल में जुटी

620

Anup pur, MP: मध्य प्रदेश में समोसे ने एक युवक की जान ले ली।अनूपपुर जिले में समोसे की बढ़ी हुई कीमत को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत हो गई है। घटना जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के बांधा गांव में 22 जुलाई को हुई थी। विवाद के बाद युवक ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। 24 जुलाई को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की पहचान 30 वर्षीय बजरू जायसवाल के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ समोसे की दुकान पर गया था। उसने दो समोसे खरीदे। महिला दुकानदार ने उसे 20 रुपये देने को कहा। जायसवाल ने समोसे की बढ़ी हुई कीमत का कारण जानना चाहा, जो पहले 7.50 रुपये प्रति पीस पर मिल रहा था।
महिला दुकानदार कंचन साहू ने बताया कि महंगाई को देखते हुए उन्होंने दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इसी बात को लेकर स्टॉल मालिक और युवक के बीच विवाद हो गया। महिला ने पुलिस के पास जाकर शिकायत की। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

युवक को थाने में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया तो वह 23 जुलाई को फिर से समोसा स्टॉल पर पहुंचा और स्टॉल मालिक से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद, उसने कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल डाला और खुद को आग लगा ली।

लोगों ने आग बुझाई और उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 24 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार को तब सामने आई जब जयवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कंचन साहू ने उन्हें आग लगा दी थी और एक पुलिसकर्मी ने उन्हें भी पीटा था। स्टॉल की मालिक कंचन साहू ने पत्रकारों को बताया कि जायसवाल के परिवार ने उनके परिवार को धमकाया है। उन्होंने कहा, “हम खतरे में जी रहे हैं क्योंकि वे (जायसवाल के परिवार के सदस्य) हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।”

पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) आशीष भारंडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा, “हमें वायरल वीडियो मिला है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है कि जायसवाल ने आत्मदाह का प्रयास किया था। उनके आरोप की भी जांच की जा रही है।”