जिस भी अधिकारी या कर्मचारी का रिकार्ड खराब है उसकी फील्ड पोस्टिंग न हो- ऐसे लोगों की सूची बनाओ

मुख्यमंत्री ने सुबह 7.30 बजे की नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा

2399

 

जिस भी अधिकारी या कर्मचारी का रिकार्ड खराब है उसकी फील्ड पोस्टिंग न हो- ऐसे लोगों की सूची बनाओ

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिस भी अधिकारी या कर्मचारी का रिकार्ड खराब है उसकी फील्ड पोस्टिंग न हो। उन्होंने ऐसे लोगों की सूची बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 7.30 बजे की नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि
विगत दो दिनों में प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के संबंध में बेहतर कार्रवाई हुई है इसके लिए प्रदेश के सभी जिला प्रशासन को बधाई। CM ने आज सुबह प्रदेश के समस्त जोनल एडीजी और आईजी, पुलिस कमिश्नर भोपाल और इंदौर के साथ ही डीआईजी और एसएसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान को लेकर चर्चा की और पूरे अभियान की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री चौहान ने मिलाद-उन-नबी जुलूस और पथ संचलन के कार्यक्रम कर्तव्यनिष्ठा, सूझबूझ और समझदारी से निर्विघ्न समापन कराने पर भी पुलिस प्रशासन को बधाई दी।

सीएम ने कहा कि हमारा यह अभियान बहुत पवित्र है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और कोई वसूली न करे। ऐसी शिकायत अगर मिली तो बहुत गंभीर होगा।
नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को सोशल मीडिया पर भी प्रचारित-प्रसारित करें

उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है मैं अपराधियों, माफियाओं या नशे के कारोबारियों को छोड़ूंगा नहीं।
इस जहर से समाज को बचाना है, दुष्प्रवर्तियों पर प्रहार भी करना है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग मिलकर नशामुक्ति अभियान की निरंतर समीक्षा भी करें।
अगर पर पद पर रहते हुए कार्रवाई नहीं करते हैं तो गलत हैं।
जी जान लगाकर हम नशा मुक्ति अभियान भी चलाएंगे, कड़ी कार्रवाईयां भी करेंगे।

शिवराज ने कहा कि मुझे वो अपराधी चाहिए जो जड़ हैं, ध्वस्त कर देना है ऐसे अपराधियों को।
खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने का अधिकार हम किसी को नहीं दे सकते, यह पवित्र अभियान का पूरी शिद्दत और जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करना है।
जिस भी अधिकारी या कर्मचारी का रिकार्ड खराब है उसकी फील्ड पोस्टिंग न हो, ऐसे लोगों की सूची बनाओ।
EOW के पास सूचना हो कि कहां-कहां कौन गड़बड़ कर रहा है, उन पर कार्रवाई हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक नवंबर को कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का सम्मान भी करूंगा, अगर आरक्षक भी अच्छा काम कर रहा है तो उसको भी गले लगाना है, सम्मानित करना है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नशा मुक्ति केंद्रों की योजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि जिनको आदत पड़ी है उन्हें छुडाने में हम मदद करें।
हर जगह इंफार्मर हों, उन्हें रिवार्ड की व्यवस्था भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमारा कर्तव्य और धर्म हैं कि अपराधियों को तोड़ दें, नशे के कारोबार को ध्वस्त कर दें, जनता को सुरक्षा दें ताकि आने वाली पीढ़ियों को नशे के जहर से बचाएं और हमारा बेहतर समाज बना रहे।