Appreciated Cleanliness of Indore : नार्वे के पूर्व जलवायु मंत्री ने इंदौर की सफाई को सराहा, बायो गैस प्लांट देखा!

369

Appreciated Cleanliness of Indore : नार्वे के पूर्व जलवायु मंत्री ने इंदौर की सफाई को सराहा, बायो गैस प्लांट देखा!

Indore : नार्वे के पूर्व जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री एरिक सोलहेम प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास के दौरान इंदौर आए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रेसीडेंसी कोठी पर उनसे सौजन्य भेंट की गई। इस दौरान महापौर ने एरिक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उनके साथ डेलिगेशन के अलावा दस सदस्यों का दल भी उपस्थित था।

नार्वे के पूर्व जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री एरिक सोलहेम ने महापौर से कहा कि इंदौर दौरे के दौरान यहां की स्वच्छता से में बहुत प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट से यहां तक मार्ग में किसी प्रकार का कोई कचरा मुझे नहीं दिखाई दिया। उन्होंने इंदौर की सफ़ाई की तारीफ़ करते हुए कहा कि इंदौर वाकई में स्वच्छता में लगातार 6 बार स्वच्छ रहा है, पर यह सब कैसे हुआ!
इस पर महापौर ने बताया कि इंदौर शहर में स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया गया, जिसमें यहां के जागरूक नागरिकों की जन सहभागिता, जनप्रतिनिधियों के साथ तथा निगम अधिकारियों कर्मचारियों की सक्रियता से इंदौर ने यह स्थान प्राप्त किया। साथ ही इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के तहत 100 से अधिक स्थान पर बनाए जा रहे अहिल्या वन के संबंध में भी जानकारी दी गई।

IMG 20230613 WA0013

सोलर प्लांट के लिए ग्रीन बॉण्ड
महापौर ने कहा कि इंदौर जनता की सहभागिता से स्वच्छता का सिरमौर बना और आगामी समय में इसी क्रम को जारी रखा जाएगा। देश में इंदौर नगर निगम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए सोलर प्लांट के लिए ग्रीन बॉण्ड जारी किया गया, जिसमें देश व अन्य प्रदेश का अच्छा प्रतिसाद मिला।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से इंदौर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो के माध्यम से सेग्रिगेट कचरा एकत्रित किया जाता है, जिसमें निकलने वाले वेस्ट का किस प्रकार से मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से निपटान किया जाता है। इसके बाद गीले कचरे से किस प्रकार से बायो सीएनजी गैस का निर्माण ट्रेचिंग ग्राउण्ड स्थित प्लांट में किया जाता है।

बायो सीएनजी गैस प्लांट का अवलोकन
नार्वे के पूर्व जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री ने ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी गैस का भी अवलोकन किया गया। यहां अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने उन्हें बताया कि किस प्रकार बायो सीएनजी गैस का निर्माण प्लांट में होता है। उसके निपटान आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्होने बताया कि किस प्रकार से यहां पूर्व मे कचरे के ढेर हुआ करते थे, जिसके निपटान के साथ ही वेस्ट से आय अर्जित की जा रही है।