Arhaan khan: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का आज बर्थ डे

261

Arhaan khan: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का आज बर्थ डे

ज मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का बर्थडे है, और वो अब 22 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर मलाइका ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे अरहान को बड़े प्यार से विश किया और उनके साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं।

मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अरहान के लिए एक बर्थडे पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में चार तस्वीरें हैं, जिनमें से कुछ में वो खुद भी बेटे के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में मलाइका अरहान को गले लगाए हुए दिख रही हैं, ये फोटो उनके बचपन की लग रही है। दूसरी तस्वीर में दोनों एक खूबसूरत हरे-भरे इलाके में हैं और गर्म कपड़े पहने हुए एक-दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं।

‘मां तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती है’

तीसरी तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें एक फोटो में अरहान स्विमिंग करते दिख रहे हैं और दूसरी फोटो में मलाइका उन्हें गोद में लिए नजर आ रही हैं। आखिरी तस्वीर में अरहान अपने पेट डॉग के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन प्यारी तस्वीरों के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे। मां तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती है।”

Malaika Arora shares throwback pic of son Arhaan Khan and his cousin Nirvan; takes dig at their fashion sense - The Statesman

सेलेब्स ने भी अरहान को दी जन्मदिन की बधाई

मलाइका के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी अरहान को बर्थडे विश किया। मीरा कपूर, शिबानी अख्तर, संजय कपूर, सोफी चौधरी, सीमा सजदेह, सबा पटौडी और श्वेता बच्चन जैसे सेलेब्स ने भी अरहान को उनकी इस खास दिन पर शुभकामनाएं दीं।

मलाइका और अरबाज का रिश्ता

ETimes | Son Arhaan Khan poses with Arbaaz Khan and stepmom Shura Khan at their Nikah! 😍 @arbaazkhanofficial @iamarhaankhan #arbaazkhan... | InstagramMalaika Arora Gets Spicy As She Asks Son Arhaan Khan, "When Did You Lose Your Virginity?"; He Questions Her About Marriage With Arjun Kapoor - Watch

मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी, और 2002 में उनके बेटे अरहान का जन्म हुआ। हालांकि, शादी के 19 साल बाद, 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद अरबाज ने 2024 में शूरा खान से दूसरी शादी कर ली, जबकि मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं। हालांकि, हाल ही में उनका अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया है।

Bigg Boss : ‘बिग बॉस’ के ‘वीकेंड का वार’ में बड़ा बदलाव, अब सलमान रविवार को नहीं दिखेंगे!