Aryan Khan Drug Case: मुख्य गवाह किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले में की गई कार्रवाई

509
Blackmail

Kiran Gosavi Arrested : आर्यन ड्रग्स मामले का मुख्य गवाह पुणे से गिरफ्तार

Pune : बहुचर्चित आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drug Case) के मुख्य गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे से गिरफ्तार किया गया यह कार्रवाई नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में की गई है।
पुणे पुलिस (Pune Police) ने गोसावी को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। उसे 2018 में एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह फरार घोषित था और 2019 में पुणे सिटी पुलिस (Pune City Police) ने उसे वांछित भगोड़ा घोषित किया था। वह लापता था, उसे NCB के गवाह के रूप में क्रूज छापे के दौरान देखा गया था। 14 अक्टूबर को महाराष्ट्र पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी किया था।
पुणे पुलिस के मुताबिक किरण गोसावी (Kiran Gosavi) और शेर बानो कुरैशी ने 2018 में पुणे के चिन्मय देशमुख नाम के युवक को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इसके बदले 3 लाख रुपये ठग लिए। चिन्मय को नौकरी नहीं मिली और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की थी। इसी मामले में किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को गिरफ्तार किया गया।