गर्भवती महिलाओं के परिजनों से लेन देन के मामले में आशा कार्यकर्ता removed, नर्स Suspend, डॉक्टर पर गिरी गाज

बड़वानी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के परिजनों से रुपये लेन देन के मामले में आशा कार्यकर्ता और स्टाफ नर्स सहित डॉक्टर पर गिरी गाज, कलेक्टर ने कहा जांच अभी जारी है और जो नाम सामने आएंगे उन पर भी होगी कार्यवाही.

1154
Suspend

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिला अस्पताल के महिला वार्ड में प्रसूति के लिए आई महिलाओं के परिजनों से पैसे ऐंठने का काम चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्य में आशा कार्यकर्ता उषा वासनिया व स्टाफ नर्स रीना उइके के अलावा डॉक्टर ऋतु खन्ना भी शामिल होना बताया गए हैं।

होता यह था की जो भी महिला प्रसूति के लिए महिला अस्पताल आती थी, आशा कार्यकर्ता व स्टाफ नर्स उन्हें बाहर रैफर करने का डर दिखाकर ऑपरेशन से डिलेवरी करवाने का बोलती जिसकी अलग से फीस देना होगी, नही तो इंदौर रेफर कर दिए जाएगा। जिस पर परिजन डर कर 8 से 10 हजार रुपये दे देते थे।

इसकी शिकायत कलेक्टर को मिलने पर उन्होंने जाँच दल बनाकर मामले की जांच करवाई तो अभी तक 3 लोगों की मिली भगत सामने आई है जिसमे एक आशा कार्यकर्ता उषा वासनिया है तो एक स्टाफ नर्स रीना उइके है। साथ ही एक डॉक्टर ऋतु खन्ना का नाम भी सामने आ रहा है। कलेक्टर ने आशा कार्यकर्ता को हटाने के निर्देश जारी कर दिए है वही स्टाफ नर्स को दो दिन पूर्व ही निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सम्बंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा की जांच अभी जारी है। जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं- शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)