Ashram Report : युगपुरुष धाम आश्रम की जांच रिपोर्ट में 10 बच्चों की मौत का खुलासा!
कलेक्टर ने आश्रम की संचालिका, अध्यक्ष, संस्था के सचिव तुलसी शादीजा को पद से हटाया!
VDO : जानिए, कलेक्टर ने क्या कहा!
Indore : युगपुरुष धाम आश्रम में मासूम बच्चों की मौत के मामले में हुई जांच रिपोर्ट में कई नई बातों का खुलासा हुआ। जो आंकड़े उजागर हुए उससे कहीं ज्यादा बच्चों की मौत हुई। 6 बच्चों की मौत का हवाला देने वाले आश्रम ने 4 चार बच्चों की मौत छुपाई है। उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 28 जून से 2 जुलाई तक 6 मौत होना बताया गया। लेकिन, वास्तव में चार और बच्चे मौत के मुंह में समाए। जिनके शव आश्रम ने उनके परिवार को सौंप दिए। उनका अंतिम संस्कार परिवार ने ही किया।
युगपुरुष धाम आश्रम मानसिक रूप से विकलांग दिव्यांग जनों की मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। 6 बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर द्वारा बिठाई गई विशेष जांच कमेटी की रिपोर्ट में 4 और बच्चों की मौत का मामला सामने आया। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संस्था की अध्यक्ष जाह्नवी ठाकुर, तुलसी साजिदा, और प्राचार्य अनीता शर्मा को हटाने के निर्देश जारी किए हैं।
50 बच्चों के गायब होने की अफवाहों पर कलेक्टर का कहना है कि संस्था 17 सालों से कम कर रही है। इतने लंबे साल के रिकॉर्ड की जांच करना संभव नहीं है। यदि बाल आयोग या किसी उच्चस्तर पर आदेश मिला तो ही जांच करेंगे। इस मामले में कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी रामनिवास बुधौलिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वही दो अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया।
मामले में बीजेपी नेता गुलाब ठाकुर के परिजन भी उलझ गए। आश्रम की अध्यक्ष जान्हवी पवन गुलाब ठाकुर है, जो गुलाब ठाकुर के बेटे पवन की पत्नी यानी उनकी बहू है। जाह्नवी आश्रम के मुख्य कर्ताधर्ता (सचिव) तुलसी धनराज शादीजा की बेटी है। अर्थात गुलाब ठाकुर और शादीजा समधी है। इस तरह बीजेपी नेता ठाकुर की बहू और समधी दोनों इस मामले में फंस गए। आश्रम की कमेटी में अध्यक्ष जाह्नवी ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविंद सोनेजा, सचिव शादीजा, सदस्य रामचंद कुकरेजा के साथ ही अन्य सदस्य विष्णु कटारिया, राधेश्याम चौहान, जया नवलानी भी शामिल है।