आईएएस अतहर और महरीन की मुलाकात के कुछ खूबसूरत लम्हे

3078
वीडियो देखिये :आईएएस अतहर और महरीन की मुलाकात कुछ खुबसूरत लम्हे

आईएएस अतहर और महरीन की मुलाकात के  कुछ खूबसूरत लम्हे

 आईएएस अतहर आमिर खान देश के सबसे हैंडसम IAS ऑफिसर्स में से एक हैं. वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और फिलहाल वहीं पोस्टेड भी हैं. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर-उल-शफी खान ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी (Jammu Kashmir IAS List). वे अपने परिवार के पहले सिविल सर्वेंट हैं.

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है और अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan IAS) ने सिर्फ 23 साल की उम्र में इसे पास कर लिया था.आईएएस अतहर आमिर खान ने 12वीं के बाद आईआईटी में एडमिशन ले लिया था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्थित आईआईटी मंडी (IIT Mandi) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. 

IAS अतहर आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं (IAS Athar Aamir Khan Instagram). उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था (IAS Athar Aamir Khan Rank). वे अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं (IAS Athar Aamir Khan Wife).

डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। वह श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं और पेशे से एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी बेगम डॉ महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी के चलते उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसको महरीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है और उसी के साथ एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है. वीडियो को शेयर करते हुए अतहर की बेगम साहिबा ने  लिखा- यह हमारे जीवन के सबसे बड़े दिन की एक छोटी सी झलक है. मैं @kkstudioz को दिल से धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने उस दिन को हमारे लिए इतना खास बना दिया. वीडियो में मेरे जीवन के सबसे खास पलों को कैद किया गया. वहीं, अतहर ने जवाब में लिखा कि मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए धन्यवाद बेगम महरीन…..

इससे पहले अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी महरीन काजी के शादी की फोटो भी खूब वायरल हुई थीं और इनके फोटो और वीडियो लोगों ने इंटरनेट पर जमकर शेयर किए थे. महरीन काजी एक डॉक्टर होने के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पेज पर उनके तीन से ज्यादा लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि अतहर आमिर के सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं। उन्होंने यूके और जर्मनी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है

images 5 download 1 2

आईएएस अफसर की नई नवेली दुल्हन का ‘अब बावरा हुआ मन’ पर वीडियो