

Athiya Shetty ;‘अथिया एक खूबसूरत और शानदार मां बनने जा रही है,सुनील शेट्टी ने कहा !
सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जल्द ही सुनील नाना बनने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बेटी की तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की है. साथ ही एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी को लकर बातचीत की है. सुनील शेट्टी नाना बनने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी बड़ा बयान दिया है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
एक कार्यक्रम के दौरान सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा, ‘अथिया एक खूबसूरत और शानदार मां बनने जा रही है. 2025 में ये देखने के लिए सबसे अच्छी बात होगी. वो फोकस्ड है और काफी सचेत है, और उसे पता है कि वो क्या चाहती है.’
नवंबर में अथिया ने किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी ने भारत के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल को डेट करने के बाद साल 2023 में धूमधाम से शादी रचा ली थी. इसके बाद इस कपल ने 8 नवंबर 2024 में ऐलान किया था कि वो जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है.’ अथिया प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में है और वो जल्द मां बनने वाली हैं. सुनील शेट्टी भी नाना बनने को लेकर काफी खुश है.