अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, लिखे भारत विरोधी नारे

267
अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला

अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, लिखे भारत विरोधी नारे

कैलिफ़ोर्निया के चीनो हिल्स में BAPS मंदिर में तोड़फोड़ की घटना ने हिंदू समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है. यह घटना अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को दर्शाती है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. हिंदू संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और गहन जांच की मांग की है.

 कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक स्वामीनारायण मंदिर के ऊपर हमला किया गया है. इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. अमेरिका के हिंदू संगठनों ने मंदिर पर हुए हमले की निंदा की है. भारत ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना की रविवार को कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई” की मांग की. भारत ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.

Also Read: Athiya Shetty ;‘अथिया एक खूबसूरत और शानदार मां बनने जा रही है,सुनील शेट्टी ने कहा ! 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने संबंधी घटना की खबर देखी है और “हम इस तरह के घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.”

उन्होंने कहा, “हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.” जायसवाल घटना पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने शनिवार को कहा कि चीनो हिल्स में श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र को किया गया. ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने पोस्ट किया कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया तथा इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित मंदिर में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.

Also Read: Petrol Diesel Banned in MP: मध्यप्रदेश में पुरानी गाड़ियों को डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा, राज्य सरकार के निर्देश जारी!

इसने कहा, “हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे.”