Attack on Kailash Kher : म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला! 

कन्नड़ गाना नहीं गाने पर दो लोगों ने स्टेज पर उन्हें बोतल फेंककर मारी

1007

Attack on Kailash Kher : म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला! 

Bengaluru : जाने माने सूफी गायक कैलाश खेर पर बंगलुरु में हम्फी म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को कैलाश खेर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए बंगलुरु में थे। इस दौरान मौके पर भीड़ में मौजूद एक शख्स ने कैलाश खेर पर बोतल फेंककर हमला किया। गायक को कितनी चोट आई, इस मामले की जानकारी सामने नहीं आई।

IMG 20230130 WA0036

पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम्पी उत्सव के समापन समारोह के दौरान केवल हिंदी गाने गाने की वजह से नाराज हुई भीड़ ने कैलाश खेर पर एक बोतल फेंकी। भीड़ में कई लोग कन्नड़ गाना गाने की मांग करते सुने गए। पुलिस ने कहा कि दो स्थानीय लोगों प्रदीप (22) और सूरा (21) को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है। उनके बयान भी दर्ज किए गए।

जब कैलाश खेर स्टेज पर थे, तब उनकी तरफ बोतल फेंकी गई, जो उन्हें लगते हुए मंच पर जा गिरी। इसके बावजूद कैलाश खेर ने बिना घबराए अपना परफॉर्मेंस जारी रखा। कुछ सेकंड बाद, एक अधिकारी को मंच से आधी भरी पानी की बोतल को हटाते हुए देखा गया।

कैलाश खेर ‘हम्पी उत्सव’ में संगीत कार्यक्रम के लिए वहां पहुंचे थे। इस दौरान कैलाश खेर को मौके पर मौजूद पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।  भीड़ में मौजूद 2 लोग उनसे एक कन्नड़ गाने की डिमांड करने लगे, जिसे लेकर माहौल गर्मा गया। इसके बाद वो दोनों शख्स बेकाबू हो गए और उन्होंने कैलाश खेर के ऊपर बोतल फेंककर हमला किया। इस घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आई और हमलावर की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया।