Ayodhya on Target : ISI के निशाने पर है अयोध्या, चारों तरफ से 15 संदिग्ध पकड़े गए!

UP-ATS को सात जिलों में कई संदिग्ध व्यक्ति मिले, सुरक्षा कड़ी!

663

Ayodhya on Target : ISI के निशाने पर है अयोध्या, चारों तरफ से 15 संदिग्ध पकड़े गए!

Ayodhya : अगले साल जनवरी ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस आयोजन में शामिल होने प्रधानमंत्री समेत देश के कई अतिविशिष्ट लोग अयोध्या आएंगे। ऐसे में यूपीएटीएस ने अभी से सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अयोध्या से लगे सात जिलों से करीब 15 ऐसे संदिग्ध पकड़े गए, जिनका संबंध ISI से बताया जा रहा है।

अयोध्या के लगे जिलों में ISI एजेंट्स, आतंकी और स्लीपर सेल सदस्यों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों चिंतित है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद से ही यहां संदिग्धों की गतिविधियां बढ़ी है। अगस्त, 2020 में बलरामपुर से एक आतंकी, फरवरी-जुलाई और सितंबर, 2021 में लखनऊ से कुल 4 आतंकी, सितंबर, 2021 में ही प्रयागराज, रायबरेली, और बहराइच से 3 आतंकी और अप्रैल, 2022 में गोरखपुर से एक आतंकी गिरफ्तार हुआ।

संदिग्धों की गिरफ़्तारी का सिलसिला अभी जारी है। UP-ATS ने 2 जुलाई को गोंडा से सद्दाम, 1 अगस्त को मुकीम, 16 जुलाई को रईस, 18 जुलाई को सलमान और अरमान नाम के ISI एजेंट और आतंकी गिरफ्तार किया है। इसी मामले में 6 जुलाई को गोरखपुर से तारिक नाम का शख्स भी गिरफ्तार हुआ है। ATS को शुरुआती छानबीन में पता चला है कि इन सभी मामलों में आतंकियों को बाबरी मस्जिद के नाम पर भड़काया गया। सभी स्लीपर सेल की तरह ट्रेंड किए गए थे और मिशन मिलने पर ही एक्टिव होने वाले थे। सवाल यही है कि क्या अयोध्या और राम मंदिर पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है।