Bade Ache Lagte Hain 2: बंद होने की कगार पर पहुंचा नकुल मेहता और दिशा परमार का शो, जल्द लगेगा ताला

892

शो को लेकर माना जा रहा है कि यह जल्द ही बंद हो सकता है। एक्टर नुकल मेहता और दिशा परमार इन दिनों सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रही हैं। सीरियल में दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है।

उनकी केमिस्ट्री के साथ-साथ उनका अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि टीआरपी की रेस में होने के बाद भीनकुल मेहता(Nakul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) का शो बंद होने की कगार पर आ गया है। दरअसल, शो को लेकर यह खबर आ रही है कि अगर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की टीआरपी जल्द ही ठीक नहीं हुई तो इसपर जल्द ही ताला लग जाएगा।

bade acche lagte hain 2 6 september 2021 written update mami founds shivis pregnancy test 0

बता दें कि साक्षी तंवर और राम कपूर के ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की तरह नकुल मेहता और दिशा परमार का ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ टीआरपी बटोरने में कामयाब नहीं हो पाया। हालांकि ऑनलाइन टीआरपी में ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है, लेकिन टीवी पर अपना कमाल दिखाने में शो पीछे रह गया। दूसरी ओर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के राम और प्रिया की कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं।

download 3 3

फैंस को भी पसंद नहीं आ रहा ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’

 

मेकर्स ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के राम और प्रिया की कहानी में कई ट्विस्ट लाने की कोशिश की, लेकिन कहीं न कहीं यह शो फैंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है। शो में लीप आने से पहले भी फैंस ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के राम और प्रिया को एक साथ लाने की मांग की थी, लेकिन मेकर्स ने उनकी एक नहीं सुनी।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के मेकर्स को साफ चेतावनी दी गई है, साथ ही टीआरपी न आने पर शो को बंद करने के लिए भी कहा गया है।