Badwani MP: पारिवारिक विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, पति ने भी नर्मदा में कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास

1141
Badwani MP

Badwani से सचिन राठौर की रिपोर्ट

Badwani-पति ने की पत्नी की हत्या, पारिवारिक विवाद के बाद सर में लट्ठ मारकर की पत्नी की हत्या, हत्या के बाद पति ने भी नर्मदा में कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, नाविकों ने बचाई जान, पुलिस द्वारा आत्महत्या करने का कारण पूछने पर किया पत्नी की मौत का खुलासा

Badwani MP: शहर के कुंदन नगर में सरफ़ा जमरे नामक युवक ने पत्नी कला बाई से पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट की और तैश में आकर उसके सर में लट्ठ से वार कर दिया जिससे कला बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की हत्या के बाद पति सरफ़ा ने नर्मदा नदी जाकर छोटी कस्बा स्थित पुल से पानी में खुदकुशी करने की मंशा से छलांग लगा दी हालांकि नाविकों ने उसे तत्काल बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस द्वारा आरोपी से आत्महत्या का कारण पूछा गया तो आरोपी ने पत्नी की हत्या का खुलासा किया, जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में Badwani SDOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तफ्तीश शुरू कर दी। SDOP के अनुसार घरेलू विवाद के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, रूपरेखा यादव ( एसडीओपी बड़वानी)-