Badwani News: पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत

918

*बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट*

पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत स्थाई वारंटी को पकड़ कर लाने के दौरान पुलिस मोबाइल वाहन में रास्ते में ही हुई मौत , पुलिस अधीक्षक ने कहा परिजनों को आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।

Badwani MP: स्थाई वारंटी को पकड़ कर लौट रहे पुलिसकर्मी की पुलिस मोबाइल वैन में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिसकर्मी को शासकीय अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिसकर्मी का नाम सुरेश चंद चौहान बताया जा रहा है जो राजपुर थाने पर एएसआई के पद पर पदस्थ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई सुरेश चंद चौहान ग्राम बिलवानी से स्थाई वारंटी को पकड़कर लोट रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना देर रात की बताई जा रही है।

वही घटना के बाद सुबह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला भी पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला अटैक का लग रहा है।

मृतक पुलिसकर्मी के परिजन भी यहां पर आ गए हैं जिन्हें शव को सुपुर्द किया गया।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है – दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक बड़वानी)