Badwani News: मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच तनातनी जारी,बीजेपी की गुटबाजी खुल कर आई सामने

1943

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी जिले में बीजेपी की गुटबाजी खुल कर आई सामने,पूर्व पशुपालन मंत्री अन्तरसिंग आर्य और बड़वानी विधायक वर्तमान पशुपालन मंत्री प्रेमसिंग पटेल के बीच चल रही तनातनी, सेंधवा दौरे पर आए जिला पंचायत अध्यक्ष को विरोध का करना पड़ा था सामना, वाहनों में हुई थी तोड़फोड़, भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर के बाद राज्यसभा सांसद व प्रवक्ता डॉ सोलंकी ने कहा कि भाजपा परिवार है.

बड़वानी -भाजपा की गुटबाजी अब खुलकर सामने आई है। पूर्व पशुपालन मंत्री व सेंधवा के पूर्व भाजपा विधायक अन्तरसिंग आर्य और बड़वानी विधायक पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के बीच तनातनी चल रही है जो कि अब खुलकर सामने आने लगी है। मामले की शुरुआत जिला पंचायत चुनाव से हुई जब पूर्व पशुपालन मंत्री सेंधवा के पूर्व विधायक अंतरसिंग आर्य की बहू को बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये नामिनेट कर दिया था, उसके बावजूद बड़वानी विधायक ने अपने पुत्र बलवंतसिंह पटेल को कांग्रेस व भाजपा के समर्थन से जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल प्रथम दौरे पर परसों जब सेंधवा गए थे जहा उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें जंहा काले झंडे दिखाए गए थे, काफिले में चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई थी जिसको लेकर बड़वानी एजेके थाने में 8 लोगों के खिलाफ पटेल समर्थक ने एफआईआर भी दर्ज करवा दी।


Read More… MP NEWS: मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच घमासान


भाजपा में चल रही इस खींचतान को लेकर हमने राज्यसभा सांसद व भाजपा मप्र के प्रवक्ता डॉ सुमेरसिंह सोलंकी से बात की तो उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बीच कभी कभी कहासुनी हो जाती है। एफआईआर की बात पर उन्होने कहा कि जब कोई गलती करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होना सामान्य बात है।