Badwani News: किसानों की उपज के लाखों रुपये लेकर फरार हुए पिता पुत्र के खिलाफ़ प्रशासन का कड़ा रुख, गोदाम और ढाबों पर चला बुलडोजर

706

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी किसानों की उपज के लाखों रुपये लेकर फरार हुए पिता पुत्र मामले में प्रशासन का कड़ा रुख, शासकीय भूमि पर किए गए पिता-पुत्र उनके स्वजनों के गोदाम और ढाबों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया, तकरीबन 48 हजार वर्ग फुट पर हटाया गया अतिक्रमण

बड़वानी: जिले के अंजड़ थाना अंतर्गत मंडवाड़ा में 55 किसानों से 05 जनवरी लगभग 40 लाख की उपज खरीदने के बाद मंडवाड़ा निवासी पिता पुत्र वीरेंद्र चोपड़ा और प्रिंस चोपड़ा फरार हो गए थे।

 

दोनों पिता-पुत्र ने 15 दिन में किसानों को उपज का दाम देने का वादा किया था लेकिन पैसे नहीं मिलने पर कल किसानों द्वारा दोनों के खिलाफ अंजड थाने पर प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद आज प्रशासन टीम हरकत में आई और एसडीएम राजपुर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम माडवाड़ा पहुंची और वहां पर वीरेंद्र चोपड़ा प्रिंस चोपड़ा और इन्हीं के रिश्तेदार गजेंद्र चोपड़ा द्वारा तकरीबन 41 हजार वर्ग फीट में शासकीय ज़मीन पर किए गए अतिक्रमण गोडाउन ओटले और ढाबों को तोड़ दिया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, वीर सिंह चौहान (एसडीएम)-