Lata Health Update : सुधर रही है लता मंगेशकर की स्थिति, पर अभी ICU में रहेंगी

अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत, इलाज कर रहे डॉक्टर ने कही ये बात

1075
Lata Mangeshkar Health Update

Mumbai : स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 8 जनवरी से ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके चाहने वाले जल्दी से ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच, लताजी को लेकर नई अपडेट सामने आई कि वे अब भी ICU में हैं और कुछ दिनों तक उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा।

लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी के मुताबिक, वो अभी भी ICU में हैं। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। इससे पहले डॉ समदानी ने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और वे अभी ICU में हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएं। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।

लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने जानकारी दी कि लता दीदी डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में हैं। डॉक्टर ये बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएं, उसके बाद ही उन्हें ICU से बाहर किया जाएगा। सभी लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने और घर लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

कोरोना के चपेट में ऐसे आईं

लता मंगेशकर को घर के एक कर्मचारी की वजह से कोरोना हुआ। बताया जा रहा है कि लता जी के घर में काम करने वाला कर्मचारी पहले कोरोना की चपेट में आ गया था। एक इंटरव्यू में आशा भोसले (Asha bhonsle) ने बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है।

घरवाले नहीं मिल सकते

आशा भोसले ने कहा कि कोविड-19 के चलते घर के सदस्यों को लता दीदी से मिलने की इजातजत नहीं दी जा रही है। लेकिन, उनकी बहन की हालत दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है। कोरोना की वजह से उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा। इससे पहले लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने भी बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और वो रिकवर हो रही हैं।