Badwani News: जब रात के अंधेरे में बाहर से पानी लाती नजर आई आदिवासी छात्रावास की कुछ छात्राएं,इसका जवाबदार कौन?

जानिए क्या है माजरा

1643
Badwani News

Badwani News: जब रात के अंधेरे में बाहर से पानी लाती नजर आई आदिवासी छात्रावास की छात्राएं

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-होस्टल अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही, रात के अंधेरे में बाहर से पानी लाती नजर आई एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास की छात्राएं, एसडीएम बोले पानी की मोटर खराब होने से आई थी समस्या, जल्दी व्यवस्था होगी दुरुस्त

Badwani MP: बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल के सामने एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास की छात्राएं रात के अंधेरे में अन्य स्थान से पानी लेकर आते हुए नजर आई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नल जल योजना से घर-घर पानी भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं वहीं बड़वानी जिला मुख्यालय पर रात के अंधेरे में उनकी भांजियाँ टंकी से पानी भरते हुए नजर आई|

इस मामले में बड़वानी की हॉस्टल अधीक्षिका से बात करना चाही लेकिन होस्टल अधीक्षिका मीडिया के कैमरे देख छात्रवास से रफूचक्कर हो गई।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं,  घनश्याम धनगर (एसडीएम,बड़वानी)-

जब बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर से इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था जिसके बाद वहाँ का निरीक्षण भी किया जिसमें पाया कि बड़वानी के होस्टल में पानी की मोटर खराब होने से समस्या आई थी। हालांकि छात्राओं के साथ कर्मचारी भी थे। समस्या का जल्द निदान कर लिया जाएगा जिससे ऐसी स्थिति दोबारा निर्मित न हो सके।

Also Read: Grain Scam: भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रबंधक के विवाद में सामने आई नई जानकारी! 

वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि पानी की मोटर खराब हो गई थी तो होस्टल अधीक्षिका ने वैकल्पिक व्यवस्था करना थी या टैंकर के माध्यम से पानी बुलवाना था।

Also Read: जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई, नायब तहसीलदार को किया अटैच 

रात के अंधेरे में इस तरह से पानी की टंकी से छात्राओं से पानी भरवाना कहाँ तक औचित्य पूर्ण था। ऐसे में यदि कोई घटना घटित हो जाती तो इसका जवाबदार कौन होता? ये बड़ा सवाल है?