Banned Paper Seized : डिलीवरी बॉय से प्रतिबंधित पेपर जब्त, बाद में दुकान से भी पकड़े गए!
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 4 बजे चेकिंग के दौरान आई स्मार्ट स्प्लेंडर बाइक एमपी-09 क्यूएक्स 1202) के चालक पवन राठौड़ को पकड़ा। वह स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। उसकी चेकिंग के दौरान बैग से कुछ प्रतिबंधित पेपर मिले। बताया गया कि जब्त किए गए पेपर गांजा पीने के उपयोग में लाए जाते हैं, इसलिए इनके परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध है। डिलीवरी बॉय से पूछताछ की जा रही है कि इसके अलावा उसमें किन-किन प्रतिबंधित सामग्री की सप्लाय की है।
डिलीवरी बॉय से जो पेपर पकड़े गए उनमें एक पैकेट रो-कंपनी का रोलिंग पेपर मिला। पूछताछ करते बताया गया कि रोलिंग पेपर स्विगी इन्स्टा मार्ट दुकान (सुदामा नगर सर्विस रोड) से लाया हूं।
बाद में पुलिस सुदामा नगर स्थित स्वीगी इन्स्टामार्ट दुकान पहुंची तो वहां दुकान की तलाशी में 10 पैकेट रो-कंपनी के रॉलिंग पेपर, 6 पैकेट कना प्रो कंपनी की रोलिंग पेपर, 3 पैकेट सलीम कंपनी के रोलिंग पेपर, 6 पैकेट स्लालस कंपनी की रोलिंग पेपर जब्त किए गए। डिलीवरी बॉय एवं दुकानदार पर धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।